(Photo Credit: social media)
हिंदू पंचांग के मुताबिक आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस बार इंदिरा एकादशी का व्रत 17 सितंबर को रखा जाएगा.
इंदिरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम की पूजा की जाती है. इस दिन माता लक्ष्मी की आराधना करनी चाहिए.
इस बार इंदिरा एकादशी के दिन परिघ योग, शिव योग और शिववास का संयोग बन रहा है. जिसके चलते इस दिन कभी भी श्रीहरि की उपासना की जा सकती है.
इंदिरा एकादशी के दिन प्रातःकाल स्नान करने के बाद सूर्य भगवान को जल अर्पित करें. इसके बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें.
भगवान विष्णु को पीले फूल, फल, पंचामृत और तुलसी दल अर्पित करें. पूजा के दौरान भगवान का ध्यान करें और उनके मंत्रों का जप करें.
इंदिरा एकादशी के दिन व्रत कथा का पाठ करें और तुलसी के पास देसी घी का दीपक जलाएं. पूजा के बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आरती करें.
इंदिरा एकादशी की पूजा पाठ में साफ-सुथरे कपड़ों का प्रयोग करें, काले और नीले वस्त्र न पहनें.
भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत में इंदिरा एकादशी के महत्व का उल्लेख किया है. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इस दिन व्रत रखने से पितरों की आत्मा को मोक्ष मिलता है.
इंदिरा एकादशी व्रत पारण करने का शुभ मुहूर्त 18 सितंबर को सुबह 06 बजकर 07 मिनट से लेकर 08 बजकर 34 मिनट है.