Photo Credits: PTI
आज (26 मई) चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में IPL 17 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
हैदराबाद और कोलकाता चैंपियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
इससे पहले केकेआर 2 बार और हैदराबाद एक बार फाइनल जीत चुकी है.
सीजन दर सीजन IPL प्राइज मनी में इजाफा हुआ है. इस बार जो टीम जीतेगी उसे तो करोड़ों मिलेंगे ही साथ ही बाकी के 3 टीमों पर भी पैसों की बारिश होगी.
बता दें कि 46.5 करोड़ रुपए की राशि 4 टीमों में बंटेगी. इसके अलावा इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट,पावर प्लेयर, मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर, ऑरेंज कैप होल्डर और पर्पल कैप होल्डर को भी लाखों रुपए दिए जाएंगे.
चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 6.5 करोड़
तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ रुपए मिलेंगे.
उपविजेता टीम को 13.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.
जो भी टीम विजेती बनेगी उसे 20 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि मिलेगी.