जानें IPL में अब तक किन टीमों ने दर्ज की है जीत

(Photo Credit: PTI and IPL/BCCI)

आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर कप अपने नाम कर लिया. इस तरह से श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम तीसरी बार खिताब हासिल करने में कामयाब हुई.

आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया था. इस तरह से सीएसके टीम पांचवीं बार चैंपियन बनी थी. आईपीएल 2022 की विजेता गुजरात टाइटंस टीम बनी थी. इसने राजस्थान रॉयल्स को हराया था.

आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर खिताब अपने नाम किया था. आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस ने कप पर कब्जा जमाया था. मुंबई ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया था.

आईपीएल 2019 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को एक रन स हराया था. आईपीएल 2018 के फाइनल मैच में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कप अपने नाम किया था.

आईपीएल 2017 की विजेता मुंबई इंडियंस टीम बनी थी. मुंबई ने फाइनल मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को एक रन से हराया था. आईपीएल 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद टीम बनी थी. इस टीम ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात दी थी.

आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियंस का डंका बजा था. रोहित की कप्तानी में मुंबई ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. आईपीएल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाजी मारी थी. इस टीम ने फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब को तीन विकेट से हराया था.

आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में 23 रन से हराया था. आईपीएल 2012 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स टीम बनी थी. गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने फाइनल में चेन्नई को हराया था.

आईपीएल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी थी. धोनी की टीम ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर खिताब अपने नाम किया था. आईपीएल 2010 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराया था.

आईपीएल 2009 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की थी. हैदराबाद ने फाइनल में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु को छह रनों हराया था. 2008 में आईपीएल का पहला सीजन खेला गया था. राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था.