जानें सपने में सांप देखना शुभ है या अशुभ

(Photo Credit: Pixabay and Pexels)

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में सांप देखना शुभता और अशुभता दोनों का संकेत हो सकता है.

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में नाग-नागिन का जोड़ा दिखना शुभ होता है.

सपने में नाग-नागिन का जोड़ा दिखना इस बात का संकेत होता है कि निकट भविष्य में आपकी किस्मत चमक सकती है.

यदि आपने सपने में रंगीन सांप देखा है तो इसे शुभता का संकेत माना जाता है. यह शुभता धन लाभ, संतान लाभ, व्यवसाय लाभ और नौकरी में तरक्की हो सकती है.

यदि सपने में दिखने वाले सांप को सपने में ही मार देते हैं तो यह आपकी किसी मामले में विजय का संकेत हो सकता है.

यदि आप सपने में पेड़ों की टहनियों, छतों या दीवारों पर चढ़ता या रेंगता हुआ सांप देखते हैं तो यह आपके जीवन में मिलने वाली सफलता का संकेत हो सकता है.

यदि आप बार-बार सपने में सांप देख रहे हैं तो यह आपकी कुंडली में पितृ दोष या कालसर्प दोष का संकेत हो सकता है.

यदि सपने में आपको सांप ने डस लिया है तो इसे अच्छा सपना नहीं कहा जाएगा. यह किसी बीमारी का संकेत वाला सपना हो सकता है.

सपने में आपने काला सर्प देखा है तो इस तरह का सपना आपके लिए आर्थिक संकट का संकेत वाला साबित हो सकता है. सांप की खाल का सपना देखना जीवन में किसी बड़े बदलाव का संकेत हो सकता है.