कभी क्रिकेट खेलने की
वजह से स्कूल से निकाले
गए थे ईशान किशन
ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 को बिहार के पटना में हुआ था. वह एक लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज हैं.
-------------------------------------
-------------------------------------
टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाल मचाते हुए टीम इंडिया तक का सफर तय किया है.
-------------------------------------
ईशान की स्कूलिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना से हुई है. ईशान किशन को बचपन से ही पढ़ाई में कम और क्रिकेट में ज्यादा रुचि थी.
ईशान किशन ने सात साल की उम्र में बल्ला थाम लिया. क्रिकेट के प्रति उनकी ऐसी दीवानगी थी कि वह खाना-पीना भूल जाते थे.
-------------------------------------
उनके क्रिकेट के प्रति प्यार को देख उनके टीचर काफी परेशान थे. क्लास में बार बार खड़ा किए जाने के बाद वह क्रिकेट मैदान पर जाने से नहीं चूकते थे.
-------------------------------------
एक बार तो नौबत यहां तक आ गई कि उन्हें स्कूल से भी निकाल दिया गया था. उनके पिता का कहना है कि ईशान शुरू से ही पढ़ाई में कमजोर थे.
-------------------------------------
जैसे तैसे कर उन्होंने दानापुर के एक स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की. फिर बड़े भाई राज किशन ने ईशान की प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाई.
-------------------------------------
Related Stories
Gold Rate Today 13 December 2025 | भारत में आज का सोने का भाव
Gold Rate Today 12 December 2025 | भारत में आज का सोने का भाव
Silver Rate Today 11 December 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
Gold Rate Today 11 December 2025 | भारत में आज का सोने का भाव