इसरो ने रचा नया इतिहास, लॉन्च हुआ भारत का आदित्य L-1
चंद्रयान-3 अभियान को मिली कामयाबी के बाद अब भारत ने सूरज की ओर कदम बढ़ा दिया है.
-------------------------------------
इस मिशन को दो सितंबर को दोपहर 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया.
-------------------------------------
इस मिशन को इसरो के सबसे भरोसेमंद PSLV रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया है.
-------------------------------------
अगले लगभग चार महीनों में करीब 15 लाख किलोमीटर की यात्रा कर यह L1 पॉइंट तक पहुंचेगा.
-------------------------------------
सूर्य से कई करोड़ किलोमीटर दूर रहते हुए 'आदित्य' उसे लगातार निहारेगा.
-------------------------------------
सूर्य के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश होगी.
-------------------------------------
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) को उम्मीद है कि चंद्रयान-3 की तरह आदित्य-एल1 मिशन भी अपने मकसद में पूरी तरह कामयाब होगा.
-------------------------------------
Related Stories
मॉनसून में लाल क्यों हो जाती हैं आंखें
शिव पुराण की कथा सुनने का नियम
शिवजी पर जल चढ़ाते समय बोलने चाहिए ये मंत्र
Gold Rate Today 15 July 2025 | भारत में आज का सोने का भाव