भारत के इस गांव में हमेशा होती रहती है बारिश

दुनिया में सबसे ज्यादा नमी वाले जगह के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में मासिनराम का नाम दर्ज है.

-------------------------------------

मेघालय का मौसिनराम एक ऐसी जगह है, जिसे दुनिया में होने वाली सबसे ज्यादा बारिश वाली जगह के लिए जाना जाता है.

-------------------------------------

यहां औसतन सालाना बारिश 11,871 मिलीमीटर होती है.

-------------------------------------

गिनीज बुक में दर्ज है कि साल 1985 में मासिनराम में 26,000 मिलीमीटर बारिश हुई थी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड रहा.

-------------------------------------

मासिनराम में खेती करने की संभावना नहीं होती. इसीलिए यहां सबकुछ दूसरे गांव और शहरों से आता है.

-------------------------------------

यहां लोग हमेशा अपने साथ बांस से बनी छतरियां रखते हैं. इन्हें कनूप कहा जाता है.

-------------------------------------

मासिनराम अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए भी खासा प्रसिद्ध है.

-------------------------------------