(Photos Credit: Unsplash)
हम सभी के घर में छत पर पानी की टंकी जरूर होती है लेकिन इसे बार- बार साफ करना मुमकिन नहीं हो पाता.
सफाई न करने की वजह से टंकी में बैक्टीरिया पनपने और काई जमने का खतरा रहता है.
बहुत से लोगों की टंकी में काई जम जाती है और इसे साफ करवाने के लिए उन्हें अच्छे खासे पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो टंकी में जामुन की लकड़ी डाल दें.
जामुन की लकड़ी पानी में डालने से पानी शुद्ध रहता है.
इस लकड़ी को डालने से पानी की टंकी में काई नहीं जमती है.
जामुन की लकड़ी में प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरिया और एंटी-फंगल गुण होते हैं.
इससे पानी में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया खत्म होते हैं जिससे पानी की शुद्धता बनी रहती है.
तो अगर आपकी टंकी में भी काई जम रही है तो बस जामुन की लकड़ी डाल दें.