Images Credit: Wikimedia Commons/Jodhpur Tourism
मानसून का समय चल रहा है. ऐसे में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जोधपुर से बेहतर कोई जगह नहीं है. बरसात में इस शहर में इन 8 जगहों पर घूम सकते हैं.
जोधपुर का मेहरानगढ़ किला बरसात के मौसम में और भी खूबसूरत लगता है. यह देश के सबसे बड़े किलों में से एक है.
जसवंत थाड़ा को राजस्थान का ताजमहल कहा जाता है. यह इमारत मेहरानगढ़ किले के बाई तरह बना है.
जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस कला का एक अद्भुत उदाहरण है. यह अभी भी शाही परिवार का निवास स्थान है.
बालसमंद झील 12वीं शताब्दी में बनी एक कृत्रिम झील है. एक किलोमीटर लंबी ये झील एक फेमस पिकनिक स्पॉट बन गई है.
मंडोर गार्डन जोधपुर से कुछ ही मिनटों की दूरी पर है. अगर आप राजपूत साम्राज्य का इतिहास जानना चाहते हैं तो ये जगह बेहतरीन है.
बरसात के मौसम में जोधपुर के घंटाघर का नजारा ही कुछ और होता है. यह ब्रिटिश शासन के दौरान बनाई गई एक इमारत है.
जोधपुर से 2 किलोमीटर दूर महामंदिर है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यह अपनी जटिल नक्काशी के लिए फेमस है.
जोधपुर का खेजड़ला किला को पुराने समय के शाही राजाओं और रानियों के शानदार महल के तौर पर जाना जाता है. इस 400 साल पुरानी इमारत को होटल में बदल दिया गया है.