ज्योति मल्होत्रा को लेकर हुए ये 10 बड़े खुलासे

(Credit: Pexels/Unsplash)

हरियाणा की 33 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. 16 मई 2023 को सिविल लाइंस थाने में FIR दर्ज हुई.

1. पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप

2023 में ज्योति पाकिस्तान उच्चायोग में वीजा लेने गई, जहां वह एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आई. दानिश को बाद में जासूसी के आरोप में भारत से निष्कासित किया गया.

2. पाकिस्तानी उच्चायोग में दानिश से मुलाकात

ज्योति ने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की, जहां दानिश के परिचित अली अहवान ने उसके रहने और घूमने की व्यवस्था की. वहां उसकी खुफिया अधिकारियों से मुलाकात हुई.

3. दो बार पाकिस्तान यात्रा

ज्योति व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के माध्यम से पाकिस्तानी एजेंटों से जुड़ी थी और संवेदनशील जानकारी साझा करती थी. उसका यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ जांच के दायरे में है.

4. सोशल मीडिया के जरिए जासूसी

पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ज्योति पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के संपर्क में थी. उसकी गतिविधियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानी गईं.

5. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सक्रिय

ज्योति ने पाकिस्तान के अलावा चीन, इंडोनेशिया, नेपाल और अन्य देशों की यात्राएं की. खुफिया एजेंसियों को शक है कि ये यात्राएं प्रायोजित थीं.

6. कई देशों की यात्राएं

ज्योति ने पाकिस्तान में मरियम नवाज शरीफ जैसे हाई-प्रोफाइल लोगों से मुलाकात की. पुलिस इन मुलाकातों के उद्देश्य और साझा जानकारी की जांच कर रही है.

7. हाई-प्रोफाइल मुलाकातें

पुलिस ज्योति के बैंक खातों, लैपटॉप और मोबाइल की फोरेंसिक जांच कर रही है. उसके वित्तीय लेन-देन और प्रायोजित यात्राओं पर सवाल उठ रहे हैं.

8. वित्तीय लेन-देन की जांच

ज्योति अन्य यूट्यूब इन्फ्लूएंसर्स के भी संपर्क में थी, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है.

9. अन्य इन्फ्लूएंसर्स से संपर्क

ज्योति के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मामला दर्ज है. उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

10. कानूनी कार्रवाई