(Photos Credit: Pixabay)
करण जौहर को कौन नहीं जानता. करण बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स में से एक हैं.
कई बड़ी और हिट फिल्में देने से लेकर नेपोटिज्म के आरोप का सामना करने तक, करण ने बॉलीवुड में बहुत कुछ देखा है.
करण कोई स्ट्रगल किड नहीं हैं. उनके पिता यश जौहर खुद एक बड़े निर्माता थे और धर्मा प्रोडक्शन की नींव उन्होंने ही रखी थी.
जाहिर है कि करण को संपत्ति और नाम उनके पिता से विरासत में मिली होगी. आइए जानते हैं कि कितनी है करण जौहर की संपत्ति.
करण की हाल में आई मूवी रॉकी और रानी का बजट 160 करोड़ था जिससे यह अंदाजा आपको लग गया होगा कि करण एक बड़े बैनर के निर्माता और निर्देशक है.
करण बताते हैं कि उनको कभी 25 रुपए की पॉकिट मनी मिलती थी, उनके पिता उन्हें एक प्रिन्स की तरह रखते थे और उनकी हर जरूरत का ख्याल भी रखते थे पर वह और उनका परिवार कभी देश से बाहर घूमने नहीं गया.
करण की फिल्में जब फ्लॉप होने लगी थीं तब फाइनेंसर्स को इंट्रेस्ट के साथ पैसे लौटाने पड़तें थे जिसके कारण एक वक्त पर उनकी मां को अपने गहने और करण की नानी का घर तक बेचना पड़ा था.
यश जौहर की 1980 में आई फिल्म दोस्ताना ब्लॉकबस्टर रही पर उसके बाद उनके पिता की किस्मत ने साथ छोड़ दिया. एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप होती चली गईं जिसके कारण के परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था.
पर आज के वक्त करण के पास 20 करोड़ का एक घर है. इसके अलावा मुंबई में सी-फेसिंग अलीशान घर है जिसकी कीमत 32 करोड़ है.
साथ ही करण के पास बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी कई महंगी गाड़ियां हैं.
करण को पिता से सीधे तौर पर कोई संपत्ति नहीं मिली करण ने संपत्ति धर्मा प्रोडक्शन में फिल्में प्रडयूस कर के कमाई.
2024 में धर्मा प्रोडक्शन के 50 प्रति सत शेयर अदार पूनावाला को बेच दिया जिससे आज करण जौहर 1700 करोड़ के मालिक हैं.