कारगिल वॉर में कितने  पाकिस्तानी मारे गए?

(Photos Credit:  Getty)

कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच मई से जुलाई 1999 के बीच लड़ा गया था. यह युद्ध जम्मू-कश्मीर के कारगिल सेक्टर में हुआ था.

दो महीने तक चले युद्ध में बड़ी संख्या में दुश्मन मारे गए थे. पाकिस्तान के कितने लोग मारे गए थे? आइए इस बारे में जानते हैं.

1999 की शुरुआत में, पाकिस्तान ने एक गुप्त योजना के तहत अपने सैनिकों और आतंकी घुसपैठियों को भारत के कारगिल सेक्टर की ऊंची पहाड़ियों पर कब्ज़ा करने के लिए भेजा.

भारतीय सेना ने जांच की और पता चला कि पाकिस्तानी सैनिक और आतंकवादी लगभग 130–200 ठिकानों पर कब्जा कर चुके हैं.

26 मई 1999 को भारतीय वायुसेना और सेना ने मिलकर "ऑपरेशन विजय" शुरू किया. भारतीय जवानों ने तोलोलिंग, टाइगर हिल, बटालिक और द्रास जैसे इलाकों पर फिर से कब्जा किया.

वहीं भारतीय वायुसेना ने "ऑपरेशन सफेद सागर" के तहत दुश्मन के ठिकानों पर हवाई हमले किए. इससे दुश्मन पस्त हो गया.

26 जुलाई 1999 को भारत ने सभी पोस्ट पर फिर से कब्जा कर लिया और युद्ध खत्म हुआ. पूरी दुनिया ने भारत का सैन्य पराक्रम देखा.

भारत के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस युद्ध में लगभग 475 से 700 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे. वहीं इंटरनेशनल रिपोर्ट के अनुसार, हजार से ज्यादा पाकिस्तानी मारे गए थे.

भारत ने 26 जुलाई को फिर से सभी चोटियों पर कब्जा कर लिया था. इसलिए इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं.

नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.