इन 7 फैक्टर्स को देखकर करनी चाहिए शादी 

Photo: Pinterest/Meta AI

अक्सर शादी के लिए रिश्ता देखते समय लोग लड़के और लड़की के बैकग्राउंड के बारे में जानकारी लेते हैं. 

इसके अलावा, दोनों की पढ़ाई-लिखाई, कहां और क्या जॉब करते हैं, ये सब देखा जाता है. 

लेकिन शादी का फैसला लेते समय लड़के और लड़की, दोनों को ही ये 7 फैक्टर्स जरूर ध्यान में रखने चाहिए.

सबसे पहला है कि ऐसे घर परिवार में शादी करें जहां का कल्चर आपके घर से मेल खाता हो. खासकर लड़कियों को यह देखना चाहिए. 

फैमिली स्ट्रक्चर भी समान ढूंढें जैसे कि ज्वाइंट फैमिली से हैं तो ज्वाइंट फैमिली में या न्यूक्लियर फैमिली में रहे हैं न्यूक्लियर फैमिली में.

आपके और उनके विचार जिंदगी के बारे में, वैल्यूज के बारे में कितने मिलते-जुलते है. 

आपकी हॉबीज और इंटरेस्ट मेल खाने चाहिए ताकि साथ में आप एन्जॉय कर सकें. 

शादी के बाद आपकी अपने परिवार के प्रति जो जिम्मेदारियां हैं वो लड़की और लड़के दोनों को बराबरी से डिस्कस करनी चाहिए.

फाइनेंस के बारे ट्रांसपेरेंसी होनी चाहिए. आप दोनों कितना कमाते हो और कहां-कहां आपके खर्चे हो रहे हैं और क्या सेविंग है ताकि शादी के बाद दिक्कत न हो. 

एक दूसरे के साथ अपनी अपडेटेड मेडिकल रिपोर्ट शेयर करनी चाहिए. शादी से पहले मेडिकल हिस्ट्री जानना जरूरी है.