Images Credit: Meta AI
बाथरूम को कुछ इनडोर प्लांट्स की मदद से सुंदर, ताजगीभरा बनाया जा सकता है.
बाथरूम में नमी और कम रोशनी होती है, इसलिए वहां के लिए खास पौधों की ज़रूरत होती है जो ऐसे माहौल में भी पनप सकें.
यहां हम बता रहे हैं ऐसे पौधों के नाम, जिन्हें आप अपने बाथरूम में रख सकते हैं:
स्पाइडर प्लांट (Spider Plant) कम रोशनी और अधिक नमी में आसानी से जीवित रहता है. हवा से टॉक्सिन्स हटाता है.
स्नेक प्लांट (Snake Plant) ऑक्सीजन देने वाला बेहतरीन पौधा है. यह बहुत कम देखभाल में भी हरा-भरा रहता है. फंगल और बैक्टीरिया से लड़ता है.
एलोवेरा (Aloe Vera) नमी में अच्छे से पनपता है. यह स्किन के लिए फायदेमंद होता है.
बैंबू प्लांट (Lucky Bamboo) पानी में उगाया जा सकता है, जो पॉजिटिव एनर्जी लाता है.
ज़ी ज़ी प्लांट (ZZ Plant) कम रोशनी में भी हरा-भरा रहता है. बाथरूम की वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाता है.
बाथरूम में पौधे रखने से पहले देख लें कि वहां थोड़ी सी प्राकृतिक रोशनी आती हो. समय-समय पर पत्तियों को साफ करते रहें.