कन्याकुमारी में इन बेतहरीन जगहों पर घूम सकते हैं

Credit: Getty Images

भारत के सबसे दक्षिण सिरे पर स्थित तमिलनाडु का कन्याकुमारी शांत और खूबसूरत जगह है. ये जगह किला, मंदिर, संग्रहालय और समुद्री तटों के लिए मशहूर है.

Image Credit: Pixabay

अगर आप तटीय शहर घूमने के शौकीन हैं तो कन्याकुमारी से बेहतरीन जगह कोई नहीं हो सकती है. चलिए कन्याकुमारी में घूमने वाली बेस्ट जगहों के बारे में बताते हैं.

विवेकानंद रॉक मेमोरियल को समंदर के अंदर स्वामी विवेकानंद के सम्मान में बनवाया गया है. इस जगह प्रमुख आकर्षण विवेकानंद मंडपम और श्रीपाद मंडपम है.

Credit: Getty Images

अगर आपको समुद्र तट पर घूमना अच्छा लगता है तो कन्याकुमारी बीच बेहतरीन जगह है. यहां बंगाल की खाड़ी, हिंद महासागर और अरब सागर का संगम है.

Image Credit: Pixabay

कन्याकुमारी में दार्शनिक तिरुवल्लुवर की एक विशाल मूर्ति है. 133 फुट ऊंची यह प्रतिमा 38 फुट ऊंचे आसन पर खड़ी है. यह एक लोकप्रिय स्थल है.

Credit: Getty Images

कन्याकुमारी में समंदर तट के पास मदर मैरी को समर्पित खूबसूरत चर्च है. चर्च में शानदार गॉथिक वास्तुकला है. इसमें दीवारों और छत पर आकर्षक नक्काशी है. इस चर्च में मदर मैरी की साड़ी पहने मूर्ती है.

Image Credit: Pixabay

कन्याकुमारी में महात्मा गांधी को समर्पित एक बड़ा स्मारक है. इस जगह गांधीजी की राख के 12 कलशों में से एक को जनता को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया था. इसमें एक पुस्तकालय है.

कन्याकुमारी का थिरपराप्पु वॉटरफाल काफी फेमस है. यह 50 मीटर की ऊंचा से गिरता है. झरने की सुंदरता में भीगने के अलावा पूल में स्नान भी कर सकते हैं.

Image Credit: Flickr

कन्याकुमारी का पद्मनाभपुरम महल 7 एकड़ में फैला है. इसकी वास्तुकला बेहद शानदार है. इसका निर्माण लकड़ी से त्रावणकोर राजवंश ने करवाया था.