हर हर महादेव क्यों बोला जाता है?

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

सनातन धर्म में भगवान शिव के भक्त जयकारा लगाते समय हर हर महादेव बोलते हैं.

शास्त्रों के मुताबिक भगवान शिव को महादेव कहा जाता है जिसका मतलब है, देवों के देव.

अब ऐसे में भगवान शिव के लिए हर हर महादेव ही क्यों बोला जाता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

जब दुनिया में पॉजिटिव एनर्जी का जन्म हुआ था, तब साथ में ही नेगेटिव एनर्जी का भी जन्म हुआ था.

व्यक्ति नेगेटिव एनर्जी का सामना नहीं कर पाते थे तो महादेव को अपनी रक्षा करने के लिए बुलाते थे.

उस समय महादेव ने सभी इंसानों को उनकी शक्ति से परिचित कराने के लिए हर हर महादेव का जाप किया था.

हर हर महादेव का मतलब है, महादेव सभी के हैं और सभी महादेव हैं. मतलब सभी बलशाली हैं.

हर-हर महादेव के जाप से महादेव ने सभी को बताया की उनका इंतजार न कर वो खुद नेगेटिव एनर्जी से लड़े.

इसका दूसरा अर्थ है कि महादेव शिव हर किसी के पाप को हर लेते है और सभी के पापों को पवित्र कर देते हैं. इसलिए हर- हर महादेव का जाप किया जाता है.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. GNTTV.COM इसकी पुष्टि नहीं करता है.