जानें ISRO के वैज्ञानिकों को कितनी मिलती है सैलरी
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) देश का प्रीमियर संगठन है.
-------------------------------------
इसरो में विभिन्न पदों पर वैज्ञानिक और इंजीनियरों की भर्ती होती है. वे भी सरकारी वेतनमान और भत्ते पर काम करते हैं.
-------------------------------------
इसरो में विभिन्न पदों पर काम करने वाले वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों को हर महीने 15,600 रुपए से लेकर 39,100 रुपए तक का पे बैंड मिलता है.
-------------------------------------
इसके बाद प्रोमोशन मिलने पर उनका पे बैंड सुधरते रहता है. पे बैंड में उनका ग्रेड पे भी जुड़ता है. इन दोनों को मिला कर बेसिक पे बनता है.
-------------------------------------
हम आपके लिए एक लिस्ट लेकर आए हैं. इसे देख कर आप समझ सकते हैं कि वहां काम करने वाले वैज्ञानिकों को कितना पैसा मिलता है.
-------------------------------------
प्रतिष्ठित वैज्ञानिक -- 75,500 - 80,000 रुपये
-------------------------------------
उत्कृष्ट वैज्ञानिक -- 67,000- 79,000 रुपये
-------------------------------------
साइंटिस्ट/इंजीनियर- एच एंड जी -- 37,400 - 67,000 रुपये
-------------------------------------
साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसजी -- 37,400 - 67,000 रुपये
-------------------------------------
साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसएफ -- 37,400 - 67,000 रुपये
-------------------------------------
साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसई और एसडी -- 15,600 - 39,100 रुपये
-------------------------------------
Related Stories
Silver Rate Today 17 July 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
क्या आप जानते है महाराजा भूपिंदर सिंह का यह किस्सा
मॉनसून में लाल क्यों हो जाती हैं आंखें
Silver Rate Today 16 July 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव