G20 के बारे में जानिए ये खास बातें
जी-20 का गठन साल 1999 में हुआ था. इसको ग्रुप ऑफ ट्वेंटी भी कहा जाता है.
-------------------------------------
-------------------------------------
जी20 एक यूरोपियन यूनियन और 19 देशों का एक समूह है.
-------------------------------------
जी-20 शिखर सम्मेलन में इन सभी देशों के नेता एक साथ एक मंच पर जुड़कर वैश्विक अर्थव्यवस्था को बढ़ाने पर चर्चा करते हैं.
जी20 शिखर सम्मेलन 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है.
-------------------------------------
जी20 में इस साल डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, साइबर सिक्यॉरिटी, डिजिटल स्किलिंग जैसे मुद्दो पर चर्चा हो रही है.
-------------------------------------
इसका पहला सम्मेलन दिसंबर 1999 में जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हुआ था.
-------------------------------------
2008 में दुनिया ने भयानक मंदी आने के बाद शीर्ष नेताओं की सिफारिश पर इससे संगठन में तब्दील कर दिया गया.
-------------------------------------
दुनिया की 80 प्रतिशत जीडीपी इन्ही जी20 देशों की है.
-------------------------------------
इस मंच पर जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर भी चर्चाएं की जाती हैं.
-------------------------------------
Related Stories
Gold Rate Today 06 November 2025 | भारत में आज का सोने का भाव
Silver Rate Today 05 November 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
Silver Rate Today 03 November 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
Gold Rate Today 03 November 2025 | भारत में आज का सोने का भाव