Photo Credits: Pixabay
जिंदगी में सफलता किसे नहीं चाहिए. लेकिन लाख मेहनत के बाद भी कुछ लोगों को सफलता नहीं मिलती. इसके कई कारण हो सकते हैं, एक कारण ज्योतिषीय भी हो सकता है.
ऐसे में हम आपको ज्योतिष के अनुसार बताते हैं कि किस दिन कौन सा काम करना चाहिए और कौन सा काम नहीं करना चाहिए.
सोमवार चंद्रमा का दिन है, तीव्र गति से परिणाम देने वाला होता है. इस दिन तुरंत निपट जाने वाले काम करें. इस दिन नौकरी या कारोबार की शुरुआत न करें. पूर्व दिशा की ओर यात्रा न करें और काले वस्त्र धारण न करें.
मंगलवार को मंगल का दिन माना जाता है. इस दिन शिक्षा की शुरुआत करना और मुकदमेबाजी करना अच्छा नहीं होता. इस दिन नीले रंग का प्रयोग और उत्तर दिशा की यात्रा भी अशुभ होती है.
बुधवार बुध ग्रह का दिन है.मनोरंजक और धन के कार्यों के लिए उत्तम होता है. इस दिन नौकरी की शुरुआत बिलकुल न करें. कर्ज मत बांटे तथा भूमि संबंधी कार्य न करें. उत्तर दिशा की यात्रा भी इस दिन अशुभ होती है.
गुरुवार देव गुरु का दिन है. इस दिन सात्विकता बनाए रखना आवश्यक होता है. इस दिन मांस-मदिरा का सेवन न करें तथा दक्षिण दिशा की तरफ यात्रा न करें.
शुक्रवार शुक्र ग्रह का दिन है. इस दिन धन का निवेश करने से बचें तथा वैवाहिक विवाद न करें. इस दिन पश्चिम दिशा की यात्रा से भी बचें.
शनिवार तेज स्वभाव तथा धीमी गति का दिन होता है. इस दिन किए गए कार्य लंबे समय तक चलते हैं. इस दिन मुकदमा न दायर करें. चिकित्सा की शुरुआत न करें और पूर्व दिशा की ओर यात्रा न करें. इस दिन लोहा खरीदना और बेचना अच्छा नहीं माना जाता.
रविवार का दिन पद प्रतिष्ठा और उच्च पद दिलाने वाला माना जाता है. इस दिन वैवाहिक जीवन तथा प्रेम संबंधों के लिए प्रयास न करें. पश्चिम दिशा की ओर यात्रा भी न करें.