अगर बारिश के कारण रद्द हुआ भारत-पाक मैच तो क्या होगा
एशिया कप में 2 सितंबर 2023 को भारत पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा.
-------------------------------------
दोनों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.
-------------------------------------
दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस महामुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
-------------------------------------
लेकिन बारिश की संभावना फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरती हुई दिख रही है. बारिश के चलते मैच रद्द भी हो सकता है.
-------------------------------------
रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंडी में 80 से 90 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है.
-------------------------------------
अगर मैच में बारिश होती है तो दोनों टीम को कम से कम 20 ओवर खेलना जरूरी है. अगर पहली पारी के दौरान ही बारिश हुई और रुकी नहीं तो मैच धुल जाएगा.
-------------------------------------
अगर दूसरी पारी के 20 ओवर होने के बाद बारिश आई और नहीं रुकी तो डकवर्थ लुईस निमय का इस्तेमाल होगा.
-------------------------------------
फिर मैच का नतीजा आएगा. अगर मैच धुल गया तो एक-एक अंक टीम में शेयर होंगे.
-------------------------------------
Related Stories
Silver Rate Today 15 September 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
दिल्ली से कितनी दूर है नेपाल की राजधानी?
Gold Rate Today 14 September 2025 | भारत में आज का सोने का भाव
Gold Rate Today 13 September 2025 | भारत में आज का सोने का भाव