जानें क्यों हमेशा के
लिए बंद हो गया कुतुब
मीनार का दरवाजा
दिल्ली का ऐतिहासिक कुतुब मीनार काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. यहां दूर दूर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.
-------------------------------------
-------------------------------------
कुतुब मीनार का निर्माण 1199 में शुरू किया गया था.
-------------------------------------
इसको बनाने की शुरुआत कुतुबुद्दीन-ऐबक ने की थी. उनके बाद इसका कार्य उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने करवाया.
-------------------------------------
उस वक्त तक यहां का दरवाजा खुला रहता था और लोग इसका दीदार करने के लिए अंदर भी जाते थे.
लेकिन अब यहां पर्यटक आते तो हैं लेकिन अंदर नहीं जा पाते. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों बंद रहता है यहां का दरवाजा.
-------------------------------------
दरअसल, 1981 में एक हादसा हुआ जिसमें कुतुब मीनार के अंदर भगदड़ मच गई थी.
-------------------------------------
इस हादसे में करीब 45 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद यहां कोई नहीं गया और यहां का दरवाजा बंद कर दिया गया.
-------------------------------------
Related Stories
Silver Rate Today 06 November 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
Gold Rate Today 06 November 2025 | भारत में आज का सोने का भाव
Silver Rate Today 04 November 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
Silver Rate Today 03 November 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव