जानिए नई-नवेली बहू ससुराल में क्यों नहीं मनाती पहली होली

होली का त्योहार आपसी प्रेम और सद्भावना का प्रतीक है. इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं.

Source - PTI

शादी के बाद नई दुल्हन के लिए पहली होली मायके में खेलना बेहद शुभ माना जाता है.  

Source - PTI

नई-नवेली दुल्हन की पहली होली मायके में होने के पीछे हजारों साल पुरानी मान्यता है.  

Source - PTI

मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि पहली होली पत्नी के मायके में खेलने से नए वैवाहिक जोड़े के जीवन में खुशियां आती हैं.

Source - PTI

ऐसा भी माना जाता है कि नई नवेली दुल्हन ही नहीं दामाद को भी अपनी पहली होली पत्नी के साथ मायके में मनानी चाहिए.

Source - PTI

पहली होली मायके में खेलने से नए वैवाहिक जोड़े का जीवन सुखमय व्यतीत होता है. इससे दोनों घरों के बीच का रिश्ता भी मजबूत होता है.

Source - PTI

वहीं, दामाद के साथ लड़की के परिवार वाले भी जुड़ाव महसूस करते है और रिश्ते में मिठास आती है.    

Source - PTI

ऐसी भी मान्यता है कि गर्भवती महिला को भी अपने ससुराल में होली नहीं खेलनी चाहिए. ऐसा करने से बच्चे की सेहत पर बुरा असर पड़ता है.

Source - PTI

Source - PTI