पाकिस्तान में शराब पीने पर क्या सजा मिलती है?

(Photos Credit: Getty)

दुनिया भर में लोग शराब पीना पसंद करते हैं. भारत में भी बड़ी संख्या में लोग शराब पीते हैं.

भारत में शराब की दुकान पर भारी भीड़ इस बात का गवाह है. सरकार को शराब से करोड़ों की कमाई होती है.

इस्लाम में शराब को हराम माना गया है. यही वजह है कि मुसलमान शराब नहीं पीते हैं. हालांकि, कुछ मुस्लिम लोग भी शराब पीते हैं.

पाकिस्तान एक इस्लामिक देश है. पाकिस्तान में मुसलमानों के शराब पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है.

पाकिस्तान में मुस्लिम अगर शराब पीते हैं तो क्या सजा मिलती है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. पाकिस्तान और भारत एक साथ आजाद हुए थे. पाकिस्तान में पहले शराब पर बैन नहीं था.

2. पाकिस्तान में मुसलमानों के लिए शराब पूरी तरह से बैन हैं. वहीं दूसरे धर्म के लोग सीमित मात्रा में शराब पी सकते हैं.

3. साल 1977 में शराब पाकिस्तान सरकार ने मुसलमानों के लिए शराब पर प्रतिबंध लगा दिया. बाद में इसे कानून को और कड़ा दिया.

4. पाकिस्तान में ब्लैक में काफी मात्रा में शराब खरीदी जाती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में 1 करोड़ लोग शराब पीते हैं.

5. पाकिस्तान में मुसलमान अगर शराब पीते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 80 कोड़े मारने की सजा दी जाती है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.