ये हैं दुनिया के सबसे गरीब देश

हर साल एनुअल मिजरी इंडेक्स के माध्यम से सबसे दयनीय या गरीब देशों की रैंकिंग की जाती है.

जिम्बाब्वे को HAMI 2022 में 'सबसे दयनीय देश' का स्थान दिया गया है.

इस बार 157 देशों का विश्लेषण कर उनकी रैंकिंग की गई है.

पाकिस्तान को इस लिस्ट में 35वें स्थान पर रखा गया है.

पाकिस्तान की आर्थिक और राजनीतिक स्थिति को इसका कारण बताया जा रहा है.

टॉप 10 में वेनेज़ुएला (2) और सीरिया (3), यमन (7), यूक्रेन (8), श्रीलंका (11) भी हैं.  

दुनिया के सबसे खुशहाल देश के रूप में फिनलैंड को इस लिस्ट में 109वें स्थान पर रखा गया है.

वहीं इस लिस्ट में भारत को 103वें स्थान पर रखा गया है.

अमेरिका को 134वीं रैंकिंग दी गई है.

स्विट्जरलैंड इस लिस्ट में 157 स्थान पर रहा. यानी यह सबसे दयनीय देश के रूप में उभरा है.

नौवें स्थान पर क्यूबा की रैंकिंग है. इसका कारण वहां की बदहाल आर्थिक नीतियां हैं.

सबसे कम दयनीय देशों में कुवैत (156), आयरलैंड (155), जापान (154), मलेशिया (153), ताइवान (152), नाइजर (151), थाईलैंड (150), टोगो (149) और माल्टा )148) शामिल हैं.