दुनिया की सबसे लंबी पैसेंजर ट्रेन, लंबाई जान हो जाएंगे हैरान

भारत में हर दिन करीब 2.50 करोड़ लोग एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए ट्रेन से यात्रा करते हैं.

आपने भी कभी न कभी रेल के सफर का आनंद जरूर लिया होगा. इस दौरान आपने देखा होगा कि ट्रेन में जनरल, स्लीपर और AC के कई डिब्बे लगे होते हैं.

पैसेंजर ट्रेनों में अधिकतम 24 डिब्बे होते हैं. वहीं मालगाड़ी ट्रेनों में डिब्बों की संख्या 48 से 56 तक हो सकती है. सभी डिब्बों को मिलाकर ट्रेन की लंबाई 650 मीटर तक हो सकती है.

कई बार जब आपके सामने से ट्रेन गुजरी होगी तो आपके मन में यह ख्याल जरूर आया होगा कि ये ट्रेन कितनी लंबी है. खत्म ही नहीं हो रही.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे लंबी पैसेंजर ट्रेन कौन सी है, कहां चलती है, उसकी लंबाई कितनी है, ट्रेन में कितने डिब्बे हैं और कितने लोग एक साथ सफर कर सकते हैं ?

दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन की लंबाई लगभग 2 किमी है और इसमें 100 डिब्बे लगे हैं.

यह ट्रेन स्विट्जरलैंड में चलती है. 100 डिब्बों से बनी इस ट्रेन को एक साथ सात ड्राइवर मिलकर चलाते हैं.

ट्रेन में एक साथ 4550 लोग सफर कर सकते हैं.

इससे पहले दुनिया में सबसे लंबी ट्रेन का रिकॉर्ड बेल्जियम के नाम था. उसकी लंबाई 1.7 किलोमीटर थी.