कौन-कौन से 5 प्लांट लाते हैं घर में लक, जानें इन्हें किस दिशा में लगाना है शुभ

घर में पौधा लगाना आपने आप में एक अच्छी आदत है.

पौधे कई तरीके से हमारी सेहत पर असर डालते हैं और मानसिक रूप से हमें स्वस्थ रखने में मददगार साबित होते हैं.

लेकिन कई प्लांट्स ऐसे भी हैं जो घर में लक लाने का काम करते हैं. ये प्लांट्स आसानी से उगते हैं और इनसे घर में पॉजिटिविटी भी आती है.

लेकिन जब इन्हें सही दिशा में लगाया जाए तभी इनके फायदे मिलते हैं और इन्हें देख कर कहीं जाना शुभ होता है.

बांस का पौधा ये पौधा घर के दक्षिण-पूर्व में लगाने से सौभाग्य और शांति लाता है. कई धर्मों में इसे शुभ माना गया है.  

शमी ये पौधा शनि देव को समर्पित है. इसे घर के दरवाजे की बाई ओर लगाना शुभ माना जाता है, जिससे आर्थिक तंगी दूर होती है. है.

अपराजिता ये फूल देवी-देवताओं को समर्पित है और इसके सेहत के भी कई फायदे है. इसे आंगन में लगाना अच्छा माना गया है.

तुलसी का पौधा ये पौधा घर में सकारात्मकता को बढ़ाता है और वातावरण को शुद्ध करता है. इसे बालकनी या खिड़की पर पूर्व या दक्षिण दिशा में लगाएं.

एरेका प्लांट इसे घर के प्रवेश द्वार पर लगाना शुभ होता है. अगर इसके दर्शन करके जाएं तो रुके हुए काम भी बन जाते हैं.