(Photos: Getty)
जैसे ही कोई राजनीत का हिस्सा बनता है उसे कई सुख-सुविधाएं मिलने लगती है.
इसमें कोठी से लेकर महंगी कार तक शामिल होती है. साथ ही कई सुविधाएं भी.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को एम्स में अपनी आखिरी सांस ली.
उन्होंने 10 साल तक कांग्रेस में रहते हुए प्रधानमंत्री का पदभार संभाला.
अब ऐसे में सुख-सुविधाओं का लाभ तो उन्हें भी मिलना स्वाभिक सी बात है.
आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि मनमोहन सिंह को BMW कार दी गई थी.
पर योगी कैबिनेट के एक मंत्री ने बताया कि मनमोहन सिंह की पसंदीदा कार तो मारूति 800 थी.
इसको लेकर वह कहते थे कि यह है मेरी गड्डी.