फेंकने के बजाय गेंदे में डाल दें यह चीज़

(Photos Credit: Pixabay)

घर पर गेंदे का फूल लगाने की बात ही कुछ और है. यह फूल जितना ख़ूबसूरत है, उतना ही ख़ुशबूदार भी. 

यह फूल घर पर हर कोई लगाना चाहता है. लेकिन परेशानी तब होती है जब आप गेंदे का पौधा लगाएं और उसमें फूल न आएं. 

आइए आपको बताते हैं कि आप अपने गेंदे के पौधे में ढेर सारे फूल कैसे ला सकते हैं. 

सबसे पहले तो आपको अपने पौधे की सही प्रूनिंग करनी है. गर्मी इसकी प्रूनिंग करने का अच्छा समय है. 

इसके अलावा गेंदे को कम से कम 6 घंटे की धूप चाहिए. गर्मियों में यह अच्छा प्रदर्शन करता है. 

अब जो एक चीज़ आपके पौधे में फूल ला सकती है, वह है उबली हुई दाल का पानी. आप दाल उबालने के बाद पहले इसके पानी को ठंडा होने दें. 

जब यह पानी ठंडा हो जाए तो उसे अपने पौधे की मिट्टी में डाल दें. ऐसा हफ्ते में एक बार करें. 

दरअसल इस पानी में भरपूर नाइट्रोजन होता है जो आपके पौधे को ज़रूरी पोषण प्रदान करेगा. 

ध्यान रहे कि आप गर्म पानी न डालें. इससे आपके पौधे की जड़ें मर सकती हैं. हफ्ते में एक बार से ज़्यादा भी इसे न करें.