घर पर कैसे उगाएं  गेंदा?

(Photos Credit:  Getty)

गेंदा एक आसान और सुंदर फूल वाला पौधा है. इसे घर की बगिया या गमले में आसानी से लगाया जा सकता है.

घर पर गेंदे की खेती कैसे करें? आइए इस बारे में जानते हैं.

गेंदे के बीज या पौधे नर्सरी से मिल जाते हैं आप चाहें तो बीज से भी इसकी खेती शुरू कर सकते हैं.

गेंदा धूप पसंद करने वाला पौधा है. इसे घर के ऐसे कोने में रखें जहां रोज़ाना 5–6 घंटे धूप मिलती है.

गेंदे के पौधे को नियमित पानी देना चाहिए लेकिन अधिक पानी भरने से बचें. मिट्टी नम रहे लेकिन गीली नहीं होनी चाहिए.

गेंदे के पौधे को मजबूत बनाने के लिए बीच-बीच में खाद डालते रहें. ऑर्गेनिक खाद गेंदा के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है.

गेंदे के पौधे के सूखे और मुरझाए फूलों को तुरंत तोड़ दें. इससे नए फूल जल्दी और ज्यादा खिलते हैं.

गेंदे में कीड़े कम लगते हैं लेकिन पत्तियों पर छोटे कीड़े दिखें तो नीम का स्प्रे करें. इससे पौधा सुरक्षित रहेगा.

गेंदे के फूल त्योहार और पूजा में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं. घर पर इसकी खेती से ताजे फूल हमेशा मिलेंगे.

नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.