मिलिए सरफराज खान की
दुल्हनिया से, दिलचस्प है
इनकी लव-स्टोरी
IPL और घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने वाले स्टार क्रिकेटर सरफराज खान शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने कश्मीरी लड़की से निकाह किया है.
-------------------------------------
-------------------------------------
मुंबई में जन्में सरफराज की दुल्हन का नाम रोमाना जहूर है. उनकी यह शादी कश्मीर में शोफिया जिले के पशपोरा गांव में हुई है.
-------------------------------------
सरफराज खान की शादी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
रोमाना दिल्ली में MSC की पढ़ाई कर रही थीं, उनके साथ ही सरफराज खान की कजिन भी पढ़ती थी।
-------------------------------------
रोमाना सरफराज की कजिन के साथ मैच देखने गई थी, जहां रोमाना और सरफराज की मुलाकात हुई.
-------------------------------------
दोनों की ये मुलाकात दोस्ती में बदली और फिर प्यार हो गया.
-------------------------------------
जिसके बाद सरफराज ने अपनी बहन से इस बारे में जिक्र किया और बताया कि वह रोमाना से शादी करना चाहते हैं.
-------------------------------------
बहन ने ये बात परिवार को बताई और फिर रिश्ता तय हो गया.
-------------------------------------
Related Stories
तेजी से बड़ा और हरा भरा होगा बैम्बू प्लांट, बस ये 5 चीजें कर लें
घर में धन-दौलत और सुख-शांति के लिए पूजे जाते हैं ये पौधे
Silver Rate Today 01 May 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
उमस से बचने के लिए कितने पर सेट करें AC?