बच्चों के Facebook और Instagram अकाउंट पर रहेगी माता-पिता की नजर

मेटा ने अपने Facebook और Instagram प्लेटफॉर्म के लिए नया पैरेंटल टूल को रोल आउट किया है. 

इस टूल की मदद से पैरेंट्स अपने बच्चे के  Facebook और Instagram पर नजर रख सकेंगे. 

नए फीचर्स के साथ मेसेंजर ऐप में सुपरविजन हब शामिल किया गया है, जिसके जरिए पैरेंट्स अनवांटेड मैसेजेस को अपने बच्चों के इनबॉक्स में जाने से रोक सकते हैं. 

इसके अलावा बच्चों को ऐप को इस्तेमाल करते समय बीच में ब्रेक लेने के लिए रिमाइंडर्स भी लगा सकते हैं. 

इस फीचर की मदद से पैरेंट्स को बच्चों की मैसेंजर कॉन्टैक्ट लिस्ट में किसी तरह का चेंज होने पर इनफोरमेशन दिया जाएगा. इसके साथ ही यह भी बताया कि बच्चे कितनी देर तक उसे यूज करते हैं. 

इसके साथ ही बच्चों की तरफ से किसी को रिपोर्ट करने पर भी पेरेंट्स को नोटिफिकेशन भेजा जाएगा. 

पैरेंट्स यह तय कर सकेंगे कि उनके बच्चें के अकाउंट पर कौन मैसेज कर सकता है. इसके लिए फ्रेंड्स ओनली, फ्रेंड्स ऑफ फ्रेंड्स और नो वन का ऑप्शन भी दिया जाएगा. 

इसके अलावा किसी अनजान अकाउंट से चैटिंग करने के लिए उन्हें पेरेंट्स की परमिशन लेनी होगी. 

मेटा ने इस फीचर को सबसे पहले अमेरिका, यूके और कनाडा के यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है.