अगर आपको लगता है कि स्विट्ज़रलैंड जैसी वादियां सिर्फ विदेशों में ही मिलती हैं, तो एक बार हिमाचल प्रदेश की इन हसीन वादियों की सैर जरूर करें.
यहां की बर्फ से ढकी पहाड़ियां, हरे-भरे घास के मैदान, और बादलों को चीरती हुई शांत घाटियां किसी जन्नत से कम नहीं लगती.
हिमाचल की हसीन वादियों में कई ऐसी मनमोहक और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं.
चंबा जिले में बसा खज्जियार किसी फेयरी टेल से कम नहीं. ये जगह आंखों को सुकून देता है.
चारों तरफ देवदार के घने जंगल, हरे मैदान और बीच में खूबसूरत झील, यही वजह है कि इसे 'मिनी स्विट्ज़रलैंड ऑफ इंडिया' कहा जाता है.
हरे-भरे मैदान में बैठकर सूरज की किरणों को देवदार के पेड़ों के बीच से छनते देखना अपने आप में ध्यान जैसा अनुभव है.
दिल्ली से खज्जियार का रास्ता लगभग 600 किमी का है. ठंडी और सुखद हवाओं के साथ घूमने का बेस्ट टाइम यहां का मार्च से जून के बीच होता है.
चारों तरफ घने जंगलों से घिरी यहां की खज्जियार झील बेहद शांत और फोटोजेनिक है.
बर्फबारी के शौकीन लोग नवंबर से लेकर फरवरी तक यहां घूमने आ सकते हैं.