स्मार्टफोन को सीधे धूप में नहीं रखें. ऐसा करने से फोन ओवरहीट हो जाता है. मोबाइल को धूप में इस्तेमाल करने से बचें. इसका उपयोग छाया में या घर के अंदर करें.
गर्मी के मौसम में मोबाइल को ठंडा रखने के लिए कुलिंग पैड या केस का उपयोग करें.
हमेशा फोन कवर लगाकर रखने से भी फोन हीट होने लगता है. ऐसा होता है तो कुछ देर के लिए कवर को निकाल दें. इससे फोन जल्दी ठंडा हो जाता है.
अपने मोबाइल को जब भी चार्ज करें उसका कवर हटाकर करें.
बंद कार आम तौर पर गर्म होती है. मोबाइल को इसमें कभी न छोड़ें. ऐसा करने पर यह भी गर्म हो जाएगा.
बैटरी को बचाने और डिवाइस को गर्म होन से रोकने के लिए उपयोग में न होने पर ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस को बंद कर दें.
बैटरी को बचत मोड में उपयोग करें. इससे बैटरी अधिक समय तक चलेगी और मोबाइल भी गर्म नहीं होगा.
अपने मोबाइल के सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहें. ऐसा करने से मोबाइल जल्द गर्म नहीं होगा.
धूल आपके डिवाइस के छिद्रों में जमा हो सकती है और ठीक से ठंडा होने से रोक सकती है. डिवाइस के वेंट को सॉफ्ट ब्रश या कंप्रेस्ड एयर से साफ करें.
फोन की ब्राइटनेस बढ़ाकर न रखें. ऐसा करने पर फोन की बैटरी और प्रोसेसर को ज्यादा काम करना पड़ता है. इससे फोन ओवरहीट होने लगता है.