फूलों से भर जाएगा मोगरा, डालें यह चीज़

(Photos Credit: Getty/Instagram)

मोगरे के पौधे को चमेली और जैस्मीन के नाम से भी पुकारा जाता है. इसके फूल देखने में भी खूबसूरत होते हैं और इनकी खुशबू भी कमाल होती है. 

यह अपने गार्डन में मोगरे का पौधा लगाने का सही समय है. अगर आप भी अपने गार्डन में मोगरा लगा रहे हैं तो आप अच्छी ग्रोथ ज़रूर चाहेंगे.

ऐसे में आपको अपने पौधे में डालनी है ब्लैकबोर्ड पर इस्तेमाल होने वाली चौक.  इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले चौक को बारीक पीस लें. 

पीसने के बाद चौक को पौधे की मिट्टी में डाल दें. हर 10 दिन में इसका प्रयोग करेंगे तो पौधे पर अच्छी ग्रोथ होगी. 

दरअसल चौक में कैल्शियम मौजूद होता है. ऐसे में यह कैल्शियम आपकी मिट्टी को फर्टाइल बनाएगा और पौधे में ग्रोथ अच्छी होगी. 

एक खास टिप - बाज़ार में हर रंग की चौक मिलती है लेकिन सफेद चौक बेस्ट है क्योंकि इसमें कैल्शियम सबसे ज्यादा होता है. 

इसके अलावा आप बरसात के मौसम में अपने पौधे की सॉफ्ट प्रूनिंग भी करते रहें ताकि उसमें ग्रोथ आती रहे. 

आपके पौधे की जहां से भी टहनी बढ़ रही है, उसे काट दें. इसे सॉफ्ट प्रूनिंग कहते हैं. इसके बाद पौधे में उसी जगह दो टहनियां निकल आएंगी. 

साथ ही ध्यान रखें कि बरसात में आपका गमला बारिश के पानी से न भर जाए. वरना उसमें फूल से ज्यादा पत्ते उगने लगेंगे.