(Photo: Social Media)
इस साल मोहिनी एकादशी का व्रत 8 मई 2025 को रखा जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की आराधना की जाती है.
भगवान विष्णु को पीला रंग अत्यंत प्रिय होता है, इसलिए मोहिनी एकादशी के दिन पीले वस्त्र धारण करें.
मोहिनी एकादशी के दिन रोली, मोली, पीले चंदन, अक्षत, पीले पुष्प, फल, मिष्ठान भगवान विष्णु को अर्पित करने चाहिए.
मोहिनी एकादशी के दिन धूप-दीप से श्री हरि की आरती उतारें और मोहिनी एकादशी की कथा पढ़ें.
मोहिनी एकादशी के दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार धन का दान करें. ब्राह्मणों और गरीबों को भोजन कराएं.
मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी दल अर्पित करें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं.
मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को माखन और मिश्री का भोग लगाने से जीवन में मधुरता आती है और रिश्तों में प्रेम बढ़ता है.
मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को खीर का भोग लगाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और पारिवारिक संबंध मजबूत होते हैं.
मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाने से न केवल उनकी कृपा प्राप्त होती है, बल्कि जीवन में आने वाली बाधाएं भी दूर होती हैं.