(Photos Credit: Getty/AI)
बंदर और लंगूर देखने में एक जैसे लगते हैं. दोनों में मामूली-सा अंतर लगता है. दोनों एक-दूसरे से अलग रहते हैं.
जहां बंदर दिख जाए वहां लंगूर नहीं जाता है. माना जाता है कि लंगूर बंदर से डरता है. वो उसके आसपास भी नहीं जाता है.
बंदर हमें अपने घरों के आसपास और मंदिरों में देखने को मिल जाते हैं लेकिन लंगूर कुछ ही जगहों पर देखने को मिलते हैं.
लंगूर और बंदर देखने में एक जैसे लगते हैं लेकिन इनमें काफी अंतर होता है. आइए इस बारे में जानते हैं.
1. बंदर छोटे आकार के होते हैं. चेहरे पर बाल कम और पूंछ छोटी होती है. वहीं लंगूर लंबे होते हैं. चेहरे पर काले बाल नहीं होते हैं. पूंछ लंबी और सीधी ऊपर उठती है.
2. बंदर शरारती और आक्रामक होते हैं. लंगूर शांत स्वभाव के होते हैं. बंदर इंसानों के आसपास रहना पसंद करते है. वहीं लंगूर दूर-दराज इलाकों में रहना पसंद करते हैं.
3. बंदर को हनुमान का रूप कहा जाता है. लोग बंदरों से ज्यादा लंगूर से डरते हैं. यही वजह है कि लंगूर रिहायशी इलाकों में नहीं दिखाई देते हैं.
4. बंदर छोटे झुंडों में रहते हैं लेकिन आपस में झगड़ते भी हैं. वहीं लंगूर में एक नेता होता है. लंगूर ज़्यादा अनुशासित रहते हैं.
5. बंदर तेज आवाज़ में चिल्लाते हैं, उछल-कूद ज़्यादा करते हैं. लंगूर धीमे स्वभाव के होते हैं. ज़्यादा चिल्लाते नहीं हैं. ये कुछ बंदर और लंगूर में अंतर हैं.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.