(Photos Credit: Getty/Pixabay)
मानसून के दौरान मच्छरों की समस्या बढ़ जाती है. मच्छरों से बचाव के लिए केमिकल विकल्पों के बजाय प्राकृतिक तरीके अपनाना सुरक्षित और पर्यावरण के लिए बेहतर है.
कुछ हैंगिंग पौधे न केवल आपके घर को सुंदर बनाते हैं, बल्कि अपनी प्राकृतिक सुगंध और गुणों से मच्छरों को भी दूर रखते हैं.
आइए जानते हैं एक भारतीय के तौर पर आप कौनसे हैंगिंग पौधे अपने घर में लगाकर मच्छरों को दूर भगा सकते हैं.
1. सिट्रोनेला (Citronella) : सिट्रोनेला एक घास जैसा पौधा है, जिसकी नींबू जैसी सुगंध मच्छरों को दूर भगाती है. यह डाबर ओडोमोस जैसे मच्छर भगाने वाले उत्पादों में इस्तेमाल होता है.
2. पुदीना (Peppermint) पुदीने की तीखी और ताज़ा खुशबू मच्छरों और अन्य कीड़ों को दूर रखती है. यह मिंट परिवार का हिस्सा है और इसकी पत्तियां मच्छर भगाने में बहुत प्रभावी हैं.
लैवेंडर (Lavender) : लैवेंडर की मधुर सुगंध मच्छरों को नापसंद होती है. यह एक सुंदर और बहुउपयोगी पौधा है जो घर को आकर्षक बनाता है.
4. कैटनीप (Catnip) : कैटनीप को नेपेटा भी कहते हैं. इसमें नेपेटालैक्टोन नामक तेल होता है जो मच्छरों को भगाने में बहुत प्रभावी है.
5. पेनीरॉयल (Pennyroyal) : मिंट परिवार का यह पौधा पुदीने जैसी सुगंध देता है, जो मच्छरों को दूर रखता है.
6. तुलसी (Holy Basil) : तुलसी भारतीय घरों में पवित्र मानी जाती है. इसकी तीखी सुगंध मच्छरों, मक्खियों और अन्य कीड़ों को दूर रखती है. यह अपने औषधीय गुणों के लिए भी जानी जाती है.