Image Credit: Getty
मानसून के सीजन में मच्छर काफी संख्या में पैदा हो जाते हैं. जिसके बाद यह हमें काफी परेशान करते हैं.
इनको दूर भगाने के लिए मार्केट में कई तरह से उपाय मौजूद है. लेकिन उनमें कुछ कमी है.
जैसे कि कॉइल केवल कुछ देर जलती है. मशीन लाइट जाने पर बंद हो जाती है. ऐसे में आप इन घरेलू उपाय को अपना सकते हैं.
आधे कटे नीबूं में दो लौंग के दाने लगा दें. इसकी तेज गंध से मच्छर भाग खड़े होंगे.
अगर कहीं पानी जमा है और डर है कि इसमें लार्वा न पैदा हो जाए. तो उस पानी के अंदर थोड़ा सा कॉफी पाउडर मिला दें.
मच्छर आमतौर पर धुएं से भागते हैं. इसके लिए आप सूखे हुए संतरे के छिलके को जला लें. उसका धुआं मच्छरों को भगा देगा.
अदरक और लहसुन का पेस्ट बना लें और उसमें पानी डाल उसे स्प्रे बोतल में डाल लें. जहां मच्छर दिखें वहां छिड़क दें. इसकी महक से वह भाग जाएंगे.
ठीक अदरक लहसुन पेस्ट की तरह पुदीने की पत्तियों का पेस्ट बनाएं. उसके स्प्रे से भी मच्छर दूर भाग जाते हैं.