इंडिया की सबसे खतरनाक मिसाइल

Photo Credits: Getty

भारत की सैन्य शक्ति दुनिया की सबसे ताकतवार मिलिट्री पावर में आती है. भारत के पास खतरनाक हथियार हैं.

भारत के डिफेंस सिस्टम के आगे कई बड़े देश फेल हैं. इंडिया स्वदेशी हथियार बना रहा है. साथ में कई देशों से मॉडर्न हथियार भी खरीद रहा है.

भारत अपने डिफेंस पर काफी पैसा खर्च करता है. यही वजह है कि दुनिया भारत का लोहा मानती है. भारत से कोई भी टकराना नहीं चाहता है.

भारत हर साल कई खतरनाक मिसाइलें लॉन्च करता है. ये मिसाइलें भारत के डिफेंस सिस्टम की जान हैं.

भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल कौन-सी है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. अग्नि-V भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल मानी जाती है. ये मिसाइल 5000 से 8000 किमी. दूरी के टारगेट को मारने की क्षमता रखती है.

2. अग्नि-V मिसाइल अपनी तेज स्पीड और सटीकता के लिए जानी जाती है. ये मिसाइल पल भर में टारगेट को ढेर कर देती है.

3. अग्नि-V मिसाइल एक बैलिस्टिक मिसाइल है. ये मिसाइल परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम है. इसलिए भी ये मिसाइल काफी खतरनाक है.

4. अग्नि-V के अलावा भारत के पास कई खतरनाक मिसाइलें हैं. इनमें ब्रह्मोस, हाइपरसोनिक, प्रलय और निर्भय जैसी मिसाइलें शामिल हैं.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.