इस गधे की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

(Photos Credit: Getty)

दुनिया भर में भांति-भांति के जानवर होते हैं. कुछ जंगली जानवर होते हैं तो कुछ पालतू जानवर होते हैं. 

भारत में कई पशुओं का पाला जाता है. इन पशुओं में गाय, भैंस, बकरी और कुत्ते भी आते हैं. ये पशु लोगों के काम आते हैं.

गधा भी एक पालतू जानवर है. भारत में कुछ साल पहले तक गधा सामान ढोने के काम आता था. ट्रैक्टर के आने के बाद गधों की पूछ कम हो गई है.

भारत में कई सारे लोग गधों को पालते हैं. गधे घोड़े जैसे ही होते हैं लेकिन कद में घोड़े से काफी छोटे होते हैं.

भारत का सबसे महंगा गधा कौन-सा है? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.

1. भारत के सबसे महंगे गधे की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. ये गधा अपनी कीमत की वजह से सुर्खियों में बना रहता है.

2. भारत का सबसे महंगा गधा हरियाणा के सोनीपत में पाया जाता है. इसके मालिक गधे का काफी ख्याल रखते हैं.

3. भारत का सबसे महंगा गधा दूसरे गधों से काफी अलग है. ये गधा साधारण गधों के कद से 7 इंच लंबा है. इसका इस्तेमाल ब्रीडिंग के लिए किया जाता है.

4. गधे के मालिक ने इसका नाम भी रखा है. सभी लोग भारत के सबसे महंगे गधे को टिप्पू के नाम से जाना जाता है. टिप्पू शाही अंदाज में जी रहा है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.