भारत के सबसे सुंदर  और शांत गांव

(Photos Credit: Getty)

भारत सुंदर जगहों का पर्याय है. भारत में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां भीड़ नहीं, सुकून है. ऐसी जगहें बेहद खास होती है.

भारत के सबसे सुंदर गांव कौन-से हैं? आइए इस बारे में जानते है.

1. हिमाचल प्रदेश में पार्वती घाटी में बसा मलाणा बेहद सुंदर गांव है. ये जगह अपनी अलग संस्कृति और कानून के लिए जाना जाता है.

2. अरुणाचल प्रदेश का तवांग  बर्फीली वादियां और बौद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां तवांग मोनेस्ट्री भारत की सबसे बड़ा बौद्ध मठ है.

3. नागालैंड का खोनोमा भारत का पहला ग्रीन विलेज है. ये जगह इको-टूरिज्म के लिए फेमस है. इस गांव में आपको साफ सुथरी गलियां और बांस के घर देखने को मिलेंगे.

4. मेघालय का मावलिनॉन्ग एशिया का सबसे साफ गांव है. ये जगह शांति, सादगी और पहाड़ों के रोमांस के लिए काफी शानदार मानी जाती है.

5. सिक्किम में स्थित जुलूक सिल्क रूट पर बसा एक छोटा-सा गांव है. ये जगह प्रकृति से जुड़ने का एक एक परफेक्ट ठिकाना है.

6. गोवा का बिचोली गांव आपको फेमस बीच से दूर किसी शांत जगह पर ले जाएगा. पार्टियों से दूर, प्रकृति के काफी करीब है ये जगह.

7. मसूरी के पास एक कम भीड़ वाली जगह है, लंढोर. यहां ऊंचे देवदार के पेड़, साफ हवा और शांति-सुकून मिलेगा.