हमारे आस-पास कई ऐसे औषधीय पौधे हैं जो घर के वातावरण को शुद्ध रखते हैं.
ये पौधे छोटी-मोटी बीमारियों से भी हमें बचाते हैं.
आइए जानते हैं उन 5 पौधों के बारे में जो हर घर में जरूर होने चाहिए.
पथरचट्टा यह पौधा किडनी स्टोन और सूजन जैसी समस्याओं में बेहद लाभदायक माना जाता है. इसकी पत्तियों का रस दर्द और घाव भरने में भी मदद करता है.
पुदीना पुदीना पाचन को दुरुस्त रखता है और गर्मियों में शरीर को ठंडक देता है. इसकी खुशबू तनाव को भी कम करती है.
लेमनग्रास लेमनग्रास की चाय प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ाती है और सर्दी-जुकाम से बचाव करती है. यह मच्छरों को भी दूर रखती है.
एलोवेरा यह त्वचा और बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. एलोवेरा जेल घाव, जलन और डैंड्रफ जैसी समस्याओं में कारगर है.
तुलसी तुलसी सर्दी, खांसी, बुखार और सांस संबंधी रोगों से बचाव में उपयोगी है.