(Photos Credit: Getty)
तुलसी का पौधा धार्मिक और औषधीय दोनों तरह से उपयोगी है.
मनी प्लांट घर में सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी लाता है.
एलोवेरा त्वचा और सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है.
स्नेक प्लांट हवा को शुद्ध करने वाला बेहतरीन पौधा है.
बांस (बैंबू) पौधा वास्तु शास्त्र में सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.
लवेंडर का पौधा मानसिक शांति और अच्छी नींद देता है.
नीम का पौधा संक्रमण से बचाने में मदद करता है.
अजवाइन और पुदीना जैसे किचन हर्ब्स भी घर में होना चाहिए.
रोज़मेरी और तुलसी तनाव कम करने में मदद करते हैं.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.