गर्मी की छुट्टी में फैमिली के साथ वेकेशन मनाने का अपना अलग ही मजा है. इसकी तैयारियां तो महीनों पहले शुरू हो जाती है.
कौन सी जगह जाना है. कौन से होटल में रुकना है. कहां-कहां घूमना है. क्या-क्या शॉपिंग करना है. ये सारी लिस्ट पहले ही बन जाती है.
अगर आप अपने समर वेकेशन को परफेक्ट बनाना चाहते हैं तो ट्रैवल स्टार्ट करने से पहले आप को कुछ जरूरी चीजों को पैक करना इंपॉर्टेंट होता है. आइए जानते हैं क्या है वो चीजें.
लंबे समय तक अगर आप धूप में घूमने वाले हैं तो आपके आंखों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है. वेकेशन को परफेक्ट बनाने के लिए आप सनस्क्रीन के साथ-साथ सनग्लासेस को भी जरूर रखें.
गर्मियों के मौसम में वेकेशन पर जा रहे हैं तो धूप से बच कर रहना जरूरी है. अगर आप सूरज कि हानिकारक रोशनी से बचना चाहते हैं तो आपको अपने बैग में सनस्क्रीन जरूर पैक करना चाहिए.
ट्रिप अगर आपके साथ बच्चे या बूढ़े हैं तो आप को सेफ्टी के तौर पर मेडिकल किट या फर्स्ट एड बॉक्स भी रखना जरूरी है.
जगह के हिसाब से कपड़े की पैकिंग करना जरूरी होता है. गर्मी के मौसम में घूमना है तो आप को हल्के फैब्रिक के यानी की कॉटन के कपड़े को पैक करना जरूरी होता है.
वहीं अगर आप ठंडी घूमने जा रहे हैं तो आप मोटे कपड़े पैक कर सकते हैं.
इसके अलावा आप अपने ट्रिप को परफेक्ट बनाने के लिए अपने साथ में पावर बैंक, पेपर सोप, सेल्फी स्टिक और खाने-पीने की चीजें पैक करना ना भूलें.