सर्दियों में राजस्थान के इन जगहों पर जरूर घूमें 

(Photos Credit: Getty/PTI)

सर्दियों में राजस्थान की असली सुंदरता देखने लायक होती है. ठंडी हवाओं के बीच यहां के किले, रेगिस्तान और झीलें घूमने का एक अलग ही आनंद देती हैं. 

अगर आप विंटर ट्रिप की सोच रहे हैं, तो राजस्थान की यह 6 जगहें आपके सफर को यादगार बना देंगी.

जयपुर सर्दियों में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. आमेर किला, हवा महल और सिटी पैलेस ठंडे मौसम में और भी सुंदर लगते हैं.

उदयपुर यहां की झीलें सर्दियों में बेहद शांत और शानदार दिखती हैं. झीलों के किनारे बैठकर सूरज ढलते देखना एक प्यारा अनुभव देता है.

जैसलमेर जैसलमेर का थार रेगिस्तान सर्दियों में लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आता है. यहां का डेजर्ट सफारी और सैम सैंड ड्यून्स का सनसेट हर यात्री का दिल जीत लेता है.

जोधपुर यहां का मेहरानगढ़ किला और ब्लू गलियां सर्दियों में घूमने के लिए परफेक्ट हैं. हल्की ठंड में यहां की लोक संस्कृति और खान-पान का मजा दोगुना हो जाता है.

माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है, जो सर्दियों में बेहद अच्छा लगता है.

पुष्कर यहां की शांत झील और ब्रह्मा मंदिर सर्दियों में घूमने का सुहावना अनुभव देते हैं. यहां की रंग-बिरंगी गलियां और कैफे ठंड में घूमने वालों का दिल जीत लेती हैं.