Images Credit: Meta AI
धरती पर हम आसानी से कई तरह से व्यंजन खा सकते हैं. लेकिन स्पेस में हर तरह का खाना नहीं खाया जा सकता है.
स्पेस में कई चीजों पर खाने की पाबंदी है. एस्ट्रोनॉट चाहकर भी स्पेस में इन चीजों को नहीं खा सकते हैं.
चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन से फूड्स हैं, जिनको स्पेस में खाने पर बैन लगाया गया है.
स्पेस में ना सिर्फ खाना चबाना एक मुश्किल है, बल्कि उसे निगलना भी एक बड़ी चुनौती है.
भारहीनता की वजह से स्पेस में हर चीज तैरने लगती है. ऐसे में बहुत ही सोच समझकर खाने पीने की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है.
एस्ट्रोनॉट के लिए स्पेस में ब्रेड खाने पर रोक है, क्योंकि स्पेस में इसे खाना बहुत ही मुश्किल काम है.
बिस्कुट, टोस्ट भी स्पेस में खाने पर पाबंदी है. इसके टुकड़े स्पेस में तैरने लगते हैं. इसे चबाकर खाना भी मुश्किल होता है.
पेय पदार्थ में खास तौर से सॉफ्ट ड्रिंक्स स्पेस में बुलबुले नहीं बना पाते हैं. इस वजह उन्हें स्पेस में नहीं पिया जा सकता है.
धरती पर नमक, मिर्च और दूसरे मसालों को खाने पर छिड़कर खाया जाता है. लेकिन स्पेस में इन चीजों को खाना संभव नहीं है.