मॉक ड्रिल के दौरान क्या तैयारी करें?

Images Credit: PTI

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया. 

आज यानी 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल होने वाली है. चलिए आपको बताते हैं कि इसमें क्या करना है और क्या नहीं?

मॉक ड्रिल के दौरान शाम के 6 बजकर 58 मिनट पर सायरन बजेगा.

ब्लैकआउट के दौरान घरों और दुकानों में इन्वर्टर से भी लाइट ना जलाएं.

अगर गाड़ी चला रहे हैं तो साइड में गाड़ी खड़ी कर दें और लाइट बंद कर दें.

सायरन बजने के दौरान सुरक्षित जगहों पर चले जाएं. शांति बनाए रखें. इसके साथ ही टीवी और सरकारी सूचनाओं पर ध्यान दें.

मॉक ड्रिल के दौरान मोबाइल सिग्नल समेत ट्रैफिक डायवर्जन हो सकता है. इसलिए खबराएं नहीं.

लोगों से अपील की जाती है कि सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान ना दें और अफवाह ना फैलाएं.

मॉक ड्रिल से पहले पानी, दवा समेत दूसरे जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति कर लें.