(Photos Credit: Meta AI)/Pexels
बहुत से लोग सीजन शुरू होते ही कच्चे आम ले आते हैं ताकि इन्हें घर पर ही पकाकर खा सकें.
लेकिन दिक्कत तब आती है जब लोग आम को जल्दी पकाने के लिए शॉर्टकट लेते हैं और केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं.
आप आम को सुरक्षित और प्राकृतिक तरीके से पका सकते हैं.
आम को पकाने का सबसे अच्छा और सुरक्षित तरीका है कि उन्हें पेपर बैग (कागज़ के बैग) में रखें या अखबार में लपेट दें.
कच्चे आमों को पेपर बैग में रखें या उन्हें अखबार में लपेट दें. साथ में एक पका हुआ केला या सेब भी रखें.
ये फल एक प्राकृतिक गैस छोड़ते हैं जिसे एथिलीन कहते हैं, जो आम को जल्दी पकाने में मदद करता है.
बैग को कमरे के तापमान पर, सूखी जगह और सीधी धूप से दूर रखें.
हर दिन आम को चेक करें. आम तौर पर 2 से 4 दिन में आम पक जाते हैं.
जब आम को दबाने पर थोड़ी नरमी लगे और डंठल के पास से मीठी खुशबू आए, तो समझ जाएं कि आम खाने के लिए तैयार हैं.