कैसे बनते हैं NDRF जवान?

(Photos Credit:  Getty)

देश में कुछ भी बड़ी आपदा आती है तो बचाव के लिए एनडीआरएफ (NDRF) को लगाया जाता है. ये काफी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है.

एनडीआरएफ जवानों को असली हीरो माना जाता है. आखिर NDRF जवान कैसे बनते हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.

NDRF का मतलब है राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल. यह दल भूकंप, बाढ़, आग और हादसों जैसी आपदाओं में राहत और बचाव करता है.

NDRF में सीधी भर्ती नहीं होती है. यह जवान CRPF, BSF, ITBP, CISF और SSB जैसी अर्धसैनिक बलों से लिए जाते हैं. यानी पहले किसी पैरामिलिट्री फोर्स में भर्ती होना ज़रूरी है.

जब कोई जवान पैरामिलिट्री फोर्स में शामिल हो जाता है तो उसका सेलेक्शन NDRF के लिए किया जा सकता है.

उसे कुछ सालों के लिए NDRF में डिप्यूटेशन पर भेजा जाता है. इस दौरान वह पूरी तरह से आपदा प्रबंधन का काम सीखता है.

NDRF जवानों को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है. इसमें भूकंप राहत, बाढ़ बचाव, आग बुझाना और मेडिकल सहायता शामिल होती है. यानी वे हर तरह की आपदा से निपटने के लिए तैयार रहते हैं.

NDRF ट्रेनिंग में तैराकी, चढ़ाई और रेस्क्यू उपकरण चलाना भी सिखाया जाता है. जवानों को टीमवर्क और तेज़ फैसले लेना भी सीखना पड़ता है. ये सारी स्किल्स उन्हें असली जीवन-रक्षक बनाती हैं.

अगर आप NDRF जवान बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले पैरामिलिट्री फोर्स में भर्ती की तैयारी करें. इसके लिए 10वीं/12वीं पास होकर फिजिकल और लिखित परीक्षा देनी पड़ती है.

पैरामिलिट्री फोर्स में आने के बाद ही आपको NDRF में जाने का मौका मिलेगा. यह अवसर सभी जवानों को नहीं मिलता, बल्कि चयनित लोगों को ही मिलता है.

NDRF जवान देश के असली संकटमोचक होते हैं. उनका काम जान बचाना और राहत पहुंचाना होता है. इसलिए उन्हें बहुत सम्मान और गर्व से देखा जाता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.