दिल्ली में नीम करोली बाबा आश्रम कहां है?

(Photos Credit: Getty/Instagra,)

भारत मंदिरों का देश है. देश के कोने-कोने में मंदिर हैं. कुछ मंदिर काफी फेमस हैं.

चार धाम और ज्योतिर्लिंग मंदिर हजारों साल पुराने मंदिर हैं. इनका जिक्र काफी पौराणिक हैं. 

कुछ मंदिर अपनी भव्यता के कारण फेमस हैं लेकिन कुछ मंदिरों की आस्था अलग ही है. कैंची धाम भी कुछ ऐसा ही है.

उत्तराखंड के कैंची धाम में नीम करोली बाबा का आश्रम है. इस आश्रम में लोगों का तांता लगा ही रहता है.

कम लोगों को पता है कि उत्तराखंड ही नहीं दिल्ली में भी नीम करोली बाबा का आश्रम है. आइए इस बारे में जानते हैं.

1. नीम करोली बाबा का आश्रम उत्तराखंड के नैनीताल में पड़ता है. दूर-दूर से लोग इस मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं.

2. नीम करोली बाबा का आश्रम कुछ सालों में काफी लोकप्रिय हो गया है. वीकेंड पर तो यहां पैर रखने की जगह नहीं मिलती है.

3. लोग दिल्ली से उत्तराखंड सिर्फ नीम करोली बाबा के आश्रम जाते हैं जबकि दिल्ली वाले अपने शहर में नीम करोली बाबा के आश्रम जा सकते हैं.

4. दिल्ली के इस आश्रम को बिड़ला हनुमान मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. नीम करौली बाबा ने ही इस मंदिर की नींव खुदवाई थी.

5. इस मंदिर को नीम करोली बाबा ने बनवाया था. इस वजह से इसे नीम करौली बाबा का आश्रम भी कहा जाता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.